हरिद्वार: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी हरिद्वार पहुंचीं. जहां सपना चौधरी ने अपने करीबियों के साथ हरकी पैड़ी के पास शिव घाट पर गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान सपना चौधरी पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं. वहीं, उनके प्रशंसकों ने उनसे सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
धार्मिक यात्राओं पर डांसर सपना चौधरी, प्रयागराज के बाद हरिद्वार में लगाई डुबकी: दरअसल, कैमरे की फ्लैश लाइटों की चकाचौंध से दूर सपना चौधरी इन दिनों अपनी धार्मिक यात्राओं पर हैं. हफ्ते भर पहले सपना प्रयागराज महाकुंभ भी गईं थी. जहां उन्होंने संगम पर गंगा स्नान किया था. अब सपना अपने करीबियों के साथ हरिद्वार पहुंचीं. जहां वो मां गंगा की भक्ति में लीन नजर आईं.
डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी के शिव घाट पर गंगा में डुबकी लगाई. जहां मौके पर मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. वहीं, शिव घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. उन्होंने हरिद्वार में बहती गंगा की धाराओं की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी अपलोड किया था.
अक्सर गंगा स्नान करने हरिद्वार आती हैं सपना चौधरी:बता दें कि सपना चौधरी खास मौकों पर गंगा स्नान करने हरिद्वार जरूर आती हैं. कई मर्तबा सपना हरकी पैड़ी में गंगा में डुबकी लगा चुकी हैं. इससे पहले भी सपना चौधरी देर रात हरकी पैड़ी आई थी. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. लोगों को इसकी जानकारी तब लगी, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गंगा स्नान से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की.
सपना चौधरी से जुड़ी खबरें पढ़ें-