दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

58 के हुए साउथ सुपरस्टार विक्रम, एक्टर की इन 7 अपकमिंग फिल्मों पर है सबकी नजर - Happy Birthday Vikram - HAPPY BIRTHDAY VIKRAM

Happy Birthday Vikram : तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जानेंगे एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में.

Happy Birthday Vikram
Happy Birthday Vikram

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 10:15 AM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार विक्रम आज 17 अप्रैल को 58 साल के हो गए हैं. कैनेडी जॉन विक्टर का स्क्रीन नाम चियान विक्रम है. विक्रम तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जिन्हें हिंदी पट्टी के दर्शक फिल्म अपरिचित और आई जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जानते हैं. आज विक्रम के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर हम बात करेंगे एक्टर की अपमकिंग और लेटेस्ट फिल्मों के बारे में. विक्रम को पिछली बार फिल्म पोन्नियियन सेल्वन में देखा गया था.

थांगलान

बता दें, अब विक्रम अपनी तमिल फिल्म थंगलान से चर्चा में हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंबे अरसे से चल रही है और फिल्म की कई बार रिलीज डेट टल चुकी है और अभी तक फिल्म की अगली डेट का एलान नहीं किया गया है. फिल्म की कहानी भारत में ब्रिटिशर्स के दौरान कोलर गोल्ड फील्ड पर बेस्ड है. फिल्म में विक्रम लीड रोल में हैं और उनके साथ एक्ट्रेस पार्वती और मालविका मोहनन दिखेंगी. इस फिल्म को पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है.

ध्रुव नटचतिरम

वहीं, थांगलान के बाद विक्रम को फिल्म ध्रुव नटचतिरम चैप्टर वन-युद्ध कांडम में देखा जाएगा. फिल्म पहले ही कई बार डिले हो चुकी है. फिल्म साल 2017 से बन रही है. यह फिल्म इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. यह एक स्पाई एक्शन फिल्म है, जिसमें ऋतू वर्मा, रामाकृष्ण पार्थीबन, आर राधिका सरतकुमार समेत कई स्टार्स होंगे. फिल्म के डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन हैं.

इसके अलावा विक्रम की झोली में आर एस विमल की'महान 2', 'सूर्यपूत्र महावीर कर्ण', थीरू की 'गरुणा', अरुण कुमार की 'चियान 62' और एल आई 'कारीकलन' शामिल हैं. इन सभी फिल्मों की रिलीज डेट साल 2024 हैं.

ये भी पढे़ं :Vikram Birthday: विक्रम की इन 5 फिल्मों को देखने के लिए हाई होना चाहिए IQ लेवल, दिमाग घुमा देगी एक-एक फिल्म


ABOUT THE AUTHOR

...view details