हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा का आज (18 नवंबर को) जन्मदिन है. जन्मदिन की शुरुआत होते ही नयनतारा ने अपने फैंस को कई सारे सरप्राइज दिए हैं. उन्होंने अपने खास दिन पर अपनी बॉयोग्राफी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज किया. साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया, जिसकी टाइटल टीजर का खुलासा आज सुबह 10 बजे के बाद होगा. इस पोस्टर को सोशल मीडिया यूजर्स उनके और साउथ स्टार धनुष के बीच हुए विवाद के साथ जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि फैंस नयनातारा की अपकमिंग फिल्म के अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
नतनतारा ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम दो पोस्ट किए. एक पोस्ट उनके जन्मदिन की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले की है. 17 नवंबर को देर रात को नयनतारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिस पर बड़े अक्षरों में 'उसने युद्ध की घोषणा' की लिखा है.
पोस्टर में नयनतारा को साड़ी पहने हाथ में भाला लिए हुए दिखाया गया है. उनके सामने दुश्मन की सेना, जो अपने हाथों में मसाल लेकर खड़े हैं, नजर आ रहे हैं. इस धांसू पोस्टर को साझा करते हुए नयनतारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'क्रूर लोगों के खिलाफ जंग'.