दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट को बर्थडे पर मां सोनी राजदान से मिला प्यार, बेटी की बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखा-... डार्लिंग' - Happy Bday my darling Alia Bhatt

Happy Birthday my darling Alia Bhatt : आलिया भट्ट का आज 15 मार्च को बर्थडे है और इस मौके पर आलिया को उनकी मां ने विश कर उन्हें आशीर्वा दिया है.

आलिया भट्ट को बर्थडे पर मां का मिला प्यार
आलिया भट्ट को बर्थडे पर मां का मिला प्यार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 11:07 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट और उनके फैंस के लिए आज 15 मार्च का दिन बेहद खास है. आज आलिया भट्ट 31 साल की हो गई हैं. जी हां, आज आलिया भट्ट का जन्मदिन है और बीती रात आलिया ने अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर और अंबानी परिवार के साथ मुंबई में बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं, आलिया को उनकी ननद रिद्धिमा कपूर साहनी ने बर्थडे विश कर उनपर प्यार और आशीर्वाद लुटाया है. इधर, आलिया की मां सोनी राजदान ने भी उन्हें बर्थडे पर ढेर सारे प्यार के साथ आशीर्वाद दिया है.

आलिया भट्ट पर मां का प्यार

सोनी राजदान ने अपनी स्टार बेटी आलिया भट्ट के बर्थडे पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, जिसमें कुछ तस्वीरें आलिया के बचपन की भी हैं. एक्ट्रेस सोनी ने अपनी बेटी को विश कर लिखा है, मैं थी को कितना प्यार करती हूं? चलो बताती हूं, अगर मैंने किया और गिनती हो गई, तो पेज से चले जाना, तो मैं आसान शब्दों में कहती हूं, मेरी डार्लिंग हैप्पी बर्थडे, मैं आपको इतना प्यार करती हूं जितना आप सोच भी नहीं सकती हो'.

आलिया की खूबसूरत झलक

बेटी आलिया को विश कर सोनी ने उनकी 6 यादगार तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें पहले तस्वीर में आलिया एक दुल्हन के रूप में दिख रही हैं, दूसरी तस्वीर आलिया रणबीर की शादी की है. तीसरी तस्वीर में आलिया की मां संग बचपन की तस्वीरें, पांचवीं तस्वीर आलिया की वेडिंग फेस्टिविटीज की है. छठवीं और आखिरी तस्वीर में सोनी और आलिया की खूबसूरत तस्वीर है.

ये भी पढ़ें : WATCH: रणबीर कपूर ने मनाया 'लेडी लव' आलिया भट्ट का बर्थडे, पार्टी में शामिल हुआ अंबानी परिवार


ABOUT THE AUTHOR

...view details