हैदराबाद : टॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से धमाल मचा रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं. हनुमान बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. हनुमान की सक्सेस के बीच फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म दूसरे पार्ट 'जय हनुमान' का एलान कर दिया था. फिल्म के अंत में भी दूसरे पार्ट जय हनुमान के बारे में जानकार दी थी. अब दर्शकों के लिए खुशी की खबर है. जय हनुमान यानि फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने हनुमान के पार्ट 2 जय हनुमान का आधिकारिक एलान कर दिया है. फिल्म की प्री-प्रोडक्शन भी काम शुरू हो चुका है. बता दें, प्रशांत वर्मा ने बीते दिन 22 जनवरी को हुई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जय हनुमान का आधिकारिक एलान किया है. इतना ही नहीं जय हनुमान का पहलो ऑफिशियस पोस्टर भी जारी किया गया है. पोस्टर में भगवान राम के चरणों में हनुमान को देखा जा रहा है.
पोस्टर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म जय हनुमान में राम के किरदार की भी एंट्री हो गई है. हनुमान में सिर्फ पूरी फिल्म हनुमान पर ही बेस्ड है. मेकर्स इस बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी देंगे