मुंबई:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूरी तैयारी हो चुकी है. जिसके लिए पॉलीटिशियन, बॉलीवुड हस्तियों और सेलेब्रिटीज को न्योता दिया गया है. कंगना रनौत, रजनीकांत और अनुपम खेर जैसे सितारे अयोध्या के लिए निकल भी गए हैं. इसी बीच हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हनुमान के मेकर्स ने अयोध्या के राम मंदिर में 2.66 करोड़ रुपये दान किए. दरअसल हनुमान के मेकर्स ने पहले ही वादा किया था कि वे फिल्म की हर टिकट से 5 रुपये मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में दान करेंगे.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
माइथ्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा,'उन 53 से ज्यादा लोगों को थैंक्यू जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अपना योगदान दिया. अभी तक हमने राम मंदिर के लिए 2.66 करोड़ रुपये दान कर दिये हैं. आप भी इस सुनहरे मौके में हनुमान देखकर अपना योगदान दे सकते हैं. हर टिकट से 5 रुपये राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में दान किए जाएंगे. माइथ्री मूवीज इस हिस्टोरिकल मोमेंट का हिस्सा होकर अपने आपको भाग्यशाली मानता है.
हर टिकट पर 5 रुपये दान करने का वादा