मुंबई :टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 के विनर और विवादित स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की कामयाबी का सिक्का चल पड़ा है. मुनव्वर बीते दिनों से टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस हिना खान संग एक म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. आज 17 फरवरी को यह बात सच हो गई है कि मुनव्वर और हिना एक म्यूजिक वीडियो में आ रहे हैं.
जी हां मुनव्वर और हिना स्टारर लव-रोमांटिक सॉन्ग हल्की-हल्की सी का एलान हो गया है और साथ ही इसके टीजर की रिलीज डेट भी आउट हो गई है. इतना ही नहीं गाने हल्की-हल्की सी से इस जोड़ी का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें मुनव्वर और हिना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
कब रिलीज होगा टीजर?