दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गुरुपर्व 2024: निमरत कौर ने बनाया ये खास प्रसाद, करीना, अक्षय समेत इन सेलेब्स ने फैंस को दीं बधाईयां - GURPURAB 2024

गुरुपर्व के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दी है. वहीं, निमरत कौर ने प्रसाद का वीडियो शेयर किया है.

Nimrat Kaur, Kareena Akshay
निमरत कौर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 2:28 PM IST

हैदराबाद: अक्षय कुमार, करीना कपूर, रकुल प्रीत सिंह और दिलजीत दोसांझ सहित कई हस्तियों ने फैंस गुरुपर्व ​​की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. वहीं निमरत कौर ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुरुपर्व के शुभ अवसर पर कड़ा प्रसाद बनाती नजर आ रही हैं.

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए, बेबो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी गुरु नानक जयंती'. वहीं, अक्षय कुमार ने भी इस खास मौके पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

करीना का पोस्ट (@akshaykumar Instagram)
अक्षय कुमार का पोस्ट (@kareenakapoorkhan Instagram)

निमरत कौर ने गुरुपर्व पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें कड़ा प्रसाद बनाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, निमरत ने खुलासा किया कि उन्होंने हलवा बनाने की कला अपनी मां से सीखी है.

क्लिप में कौर ने कहा, 'घर वहीं है जहां हलवा है. हर गुरुपर्व पर मैं घर पर हलवा बनाती हूं, जिसे गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद कहा जाता है. मेरे नानाजी भी हलवा बनाते थे. उन्होंने कई सालों से गुरुद्वारे में हलवा बनाते थे. मेरी मां ने उनसे सीखा और मैंने अपनी मां से सीखा. तो, चलिए इसे बनाते हैं. मैं चाशनी बनाने से शुरुआत करूंगी'. इस वीडियो को साझा करते हुए निमरत ने कैप्शन में लिखा है, 'घर पर बना हलवा, गुरुपर्व की लख लख बधाईयां'.

रकुल प्रीत ने अपनी और पति जैकी भगनानी संग इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया है, 'सतगुर नानक परगटिया, मिट्टी धुंध जग चानन होया, धन धन गुरु नानक देव जी महाराज दे प्रकाश पूरब दी आप सरियां संगतां नू लाख लाख वादियां'. वीडियो में रकुल को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में फैंस को शुभकामनाएं देती हुई सुना जा सकता है.

इनके अलावा, सनी देओल, पति राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, जैस्मीन भसीन समेत कई सितारों ने शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details