दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रैपर बादशाह का खुलासा, बोले- वॉशरूम में फैन ने की थी ऐसी डिमांड - Great Indian Kapil Show - GREAT INDIAN KAPIL SHOW

Great Indian Kapil Show : कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो में रैपर बादशाह ने अपने फैन की एक अजीबोगरीब हरकत के बारे में खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी.

Great Indian Kapil Show
कपिल शर्मा (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 12:58 PM IST

मुंबई :कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा अपने नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो से छाए हुए हैं. इस बार उनके शो में रैपर यूनियन पहुंची है. इसमें मशहूर रैपर बादशाह और डिवाइन भी पहुंचे. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो आज 12 जून को सामने आ चुका है. इसमें कपिल रैपर यूनियन से जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. वहीं, बातों-बातों में कपिल शर्मा ने बादशाह से उनके एक ऐसे पल के बारे में पूछा जो काफी परेशान और हैरान करने वाला था.

बादशाह का अजीबोगरीब फैन

कपिल शर्मा ने पहले तो रैपर डिवाइन की चुटकी ली. कपिल ने डिवाइन के रैप के टाइटल गुनाहगार, गली गैंग, पाप पुण्य, आदि पर चुटकी ली और कहा कि क्या आपने राइटर तिहाड़ जेल से हायर किया है. कपिल के इतना कहते ही सबकी हंसी छूट गई. इसके बाद कपिल शर्मा ने बादशाह से पूछा, पाजी कभी फैन की वजह से कोई तकलीफ या ऐसा महसूस हुआ कि यह क्या हो रहा है? इस पर बादशाह ने बताया है कि उनके एक फैन की मुलाकात वॉशरूम में हुई, जहां उसने बादशाह के साथ सेल्फी लेने की मांग की. बादशाह के इस खुलासे के बाद शो में जमकर ठहाके लगे.

बता दें, बादशाह ने डिवाइन और निकिता गांधी के साथ सॉन्ग 'ओ सजना' के लिए कोलेब किया है. यह गाना मार्च में रिलीज हुआ था. इसे बादशाह, डिवाइन और निकिता गांधी ने मिलकर गाया था. इस गाने के बोल बादशाह, डिवाइन, आनंद बक्शी और राजेश रोशन ने लिखे हैं. बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शो का यह एपिसोड आगामी शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढ़ें :

WATCH : कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को टक्कर देगा क्रिकेट के 'गब्बर' का ये शो?, अक्षय समेत दिखेंगे ये सेलेब्स गेस्ट - Shikhar Dhawan chat show


ABOUT THE AUTHOR

...view details