दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गोविंदा को लगी गोली, डॉक्टर ने पैर से निकाली बुलेट, जानें अब कैसी 'हीरो नंबर 1' की तबीयत - Govinda Shooting Incident - GOVINDA SHOOTING INCIDENT

Govinda Shooting Incident : बॉलीवुड स्टार गोविंदा को गोली लग गई है. एक्टर को खुद की लाइसेंस रिवॉल्वर से गोली लगी है. आज मंगलवार की सुबह एक्टर को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Govinda shot himself mistakenly, actor admitted to the hospital
गोविंदा को लगी गोली (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 9:27 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड स्टार गोविंदा को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गोविंदा को गोली लग गई है. एक्टर को खुद की लाइसेंस रिवॉल्वर से गोली लगी है. एक्टर के पैर में गोली लगने की खबर है. आज 1 अक्टूबर मंगलवार की सुबह एक्टर को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंबई पुलिस की जानकारी के मुताबिक, एक्टर को घायल होने के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया था. एक्टर CRITI केयर में हैं. फिलहाल एक्टर की हालत खतरे से बाहर है.

रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार के साथ यह हादसा तड़के 4.45 बजे हुआ है. एक्टर सुबह बाहर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और वह अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे. वहीं, गलती से बंदूक चल गई और गोली सीधा गोविंदा के घुटने पर जाकर लगी.

गोविंदा एक एक्टर होने के साथ-साथ एक्टर राजनेता है भी हैं. हाल बीते आम चुनाव में गोविंदा ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार का दामन थामा था. पूर्व कांग्रेस नेता गोविंदा ने मौजूदा साल में ही शिव सेना ज्वॉइन की है.

गोविंदा की मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे और अपनी गन चेक कर रहे थे कि गोली चल गई और उनके पैर में जा लगी. मैनेजर के मुताबिक गोविंदा के पैर से गोली को निकाल दिया गया है और उनकी हालत ठीक है.

बता दें, गोविंदा 80 के दशक से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वहीं, बीते कुछ सालों से गोविंदा फिल्मी की दुनिया से दूर राजनीति में सक्रिय हैं. गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी हैं, जिसमें हीरो नंबर 1, राजा बाबू, आंटी नंबर वन, आंखें, कुली नंबर 1 समेत कई फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जितेंद्र-गोविंदा से मिले सलमान खान, चमचमाती घड़ी ने फैंस का खींचा ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details