मुंबई: आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, जिसमें से एक राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' भी शामिल है. इस फिल्म ने ना सिर्फ यंग जनरेशन पर बल्कि उनके पेरेंट्स पर काफी प्रभाव डाला. हाल ही में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में फिल्म के एक एपिक सीक्वेंस का उल्लेख किया.
आमिर खान की '3 इडियट्स' 15 साल के बाद भी लोगों के बीच बना हुआ है. इस फिल्म को आज भी उतना ही प्यार मिलता है, जितना रिलीज के दौरान होता है. एक पॉडकास्ट में गूगल सीईओ ने सुंदर पिचाई से सवाल किया गया कि प्रतियोगी परीक्षा से कैसे बचे. पिचाई ने इस सवाल के जवाब में आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का जिक्र किया.
सुंदर पिचाई ने कहा, 'मैं लगभग फिल्म 3 इडियट्स या उसके जैसी किसी फिल्मों को देखने के मजबूर कर देती है. 3 इडियट्स में एक सीन है, जिसमें पूछा जाता है कि मोटर क्या है. इसे वास्तव में समझते हैं कि मोटर क्या है.