हैदराबाद : मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार पहली सऊदी अरब भाग लेने जा रहा है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब की मॉडल और इंफ्यूएंसर रूमी अलकाहतानी अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाती नजर आएंगी. रूमी अलकाहतानी ने खुद यह गुडन्यूज अपने देशवासियों को दी है. रूमी अलकाहतानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करेंगी.
रूमी अलकाहतानी ने दी गुडन्यूज
रूमी अलकाहतानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह स्ट्रैपलेस गाउन में देखी जा रही हैं. मौजूदा साल में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मैक्सिको में होने जा रही है. इन तस्वीरों के साथ रूमी अलकाहतानी ने लिखा है, मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हूं और मुझे बेहद खूबसूरत एहसास हो रहा है. बता दें, यह पहली बार होगा जब सऊदी अरब की कोई सुंदरी इस इंटरनेशल ब्यूटी पैजेंट के रैंप पर वॉक करेंगी.
यहां जलवा दिखा चुकीं हैं अलकाहतानी