मुंबई:14 अप्रेल को सलमान खान के मुंबई स्थित अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने मोटरसाइकल पर आकर गोलीबारी की थी. जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले में अलर्ट है और इसके हर एक पहलू की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है अब हाल ही में मुंबई पुलिस ने इस पर सलमान खान का बयान भी दर्ज किया है.
पुलिस ने दर्ज किया 'भाईजान' का बयान
मुंबई पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का बयान अप्रैल में उनके आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के संबंध में दर्ज किया. एक ऑफिसर ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच के ऑफिसर्स ने बांद्रा स्थित एक्टर के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट का दौरा किया. 14 अप्रैल को दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था और पुलिस ने दावा किया था कि इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था. मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनमें से एक, अनुज थापन ने कथित तौर पर 1 मई को पुलिस लॉक-अप में फांसी लगा ली.