दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नागा चैतन्य- शोभिता की शादी के बीच सामंथा की Ex-Husband संग तस्वीर वायरल, फैंस बोले- प्लीज डिलीट कर दीजिए

नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला की शादी के बीच सामंथा और नागा की एक फोटो काफी वायरल हो रही है.

Naga Chaitanya-Samantha wedding pic viral
नागा चैतन्य-सामंथा की शादी की तस्वीर हो रही वायरल (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 19 hours ago

हैदराबाद:साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी आज 4 दिसंबर को होने जा रही है. इसी बीच नागा और उनकी एक्स वाइफ सामंथा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिस पर नेटिजन्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर नेटिजन्स सामंथा को इन फोटोज को डिलीट करने की सलाह भी दे रहे हैं.

वायरल हो रहीं सामंथा और नागा की शादी की तस्वीरें

सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी जिसके बाद 2021 में उनका तलाक भी हो गया. अब नागा शोभिता धूलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. इस बीच नागा और सामंथा की क्रिश्चियन रीति-रिवीज से हुई शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर जिसमें सामंथा नागा को किस कर रही हैं. तस्वीर सामंथा ने नागा के बर्थडे पर पोस्ट की थी. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय एवरीथिंग, मैं विश नहीं मांगती बल्कि रोज प्रार्थना करती हूं कि भगवान तुम्हें वो सबकुछ दे जो तुम्हें चाहिए. आई लव यू फॉरएवर.

नेटिजन्स ने दिए ये रिएक्शन

जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई नेटिजन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक ने लिखा, 'स्ट्रांग बने रहना सैम, बहुत सारा प्यार आप इससे ज्यादा डिजर्व करती हो'. एक ने लिखा, 'चिंता ना करें भगवान के प्लान हमेशा अच्छे होते हैं'. एक ने कमेंट किया, 'प्लीज सामंथा इन्हें डिलीट कर दो, उन्हें जो चाहिए था वो उन्हें मिल गया'. एक ने लिखा- डिलीट कर दीजिए अब क्या फायदा है.

ये सितारे होंगे शादी में शामिल

नागा चैतन्य और शोभिता आज 4 दिसंबर को शादी करने के लिए तैयार है. इस कपल ने अगस्त में अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. शादी बुधवार रात हैदराबाद में होगी. बता दें नागा चैतन्य की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी सामंथा से हुई थी. बता दें नागा और शोभिता की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में होने जा रही है जिसमें उनके करीबी लोग शामिल होंगे. इनकी शादी में कई स्टार्स भी शामिल होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन ने तेलुगु इंडस्ट्री से चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, राम चरण और उपासना, महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर जैसे कलाकारों को इनवाइट किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details