हैदराबाद:साल 2024 को खत्म होने में अब बस तीन दिन बचे हैं और दुनिया नए साल 2025 के स्वागत के लिए अपने बाहें खोलकर खड़ी हैं. साल 2024 एंटरटेनमेंट के लिहाज से हिट साल रहा है. मौजूदा साल में हिंदी और साउथ दोनों ही सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं, मौजूदा साल में उन एक्टर्स को विलेन के रोल में देखा गया था, जिनकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी. आइए जानते हैं साल 2024 के इन टॉप 5 विलेन के बारे में.
डेंजर लंका
बतौर हीरो बॉक्स ऑफिस पर फेल रहे एक्टर अर्जुन कपूर ने बतौर विलेन खुद को साबित कर दिया है. रोहित शेट्ट की कॉप एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर को विलेन डेंजर लंका के रोल में देखा गया है, जो अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह पर अकेले भारी पड़ा है. सिंघम अगेन साल 2024 की हिट फिल्मों में शुमार हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 390 करोड़ रुपये कमाए हैं.
सरकटा
मौजुदा साल की 11 अगस्त को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. श्रद्धा कपूर, राजकुमार और पंकज त्रिपाठी की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. वहीं, दर्शकों को डराने का काम फिल्म के विलेन सुनील कुमार ने किया था, जो 'सरकटा' बनकर दर्शकों का पसीना छुड़ा रहे थे. सुनील कुमार कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहचान स्त्री 2 से मिली थी. तकरीबन 7 फुट से लंबे सुनील कुमार एक पुलिस कॉन्स्टेबल हैं. बता दें, स्त्री 2 साल 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
वनराज कश्यप
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर आर.माधवन ने कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं, मौजूदा साल में रिलीज हुई सुपरनैचुरल फिल्म शैतान में एक्टर ने अपनी विलेन वाली परफॉर्मेंस से अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था. अजय देवगन और ज्योतिका स्टारर फिल्म शैतान में आर. माधवन ने काला जादू करने वाले राक्षस वनराज कश्यप का रोल प्ले किया था. शैतान गुजराती फिल्म वश पर बेस्ड है. शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे.