हैदराबाद: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजा है. तेलंगाना सरकार के अधिकारियों ने म्यूजिक कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर को नोटिस जारी किया है. पंजाबी सिंगर का दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट आज शुक्रवार को हैदराबाद में होना है.
हैदराबाद में शुक्रवार को होने वाले अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट से पहले, दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना के अधिकारियों ने नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया है. यह नोटिस चंडीगढ़ के एक निवासी द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार की वकालत करने वाली शिकायत के बाद आया है.
इसके अलावा, नोटिस में दोसांझ को अपने परफॉर्मेंस में बच्चों को शामिल न करने की चेतावनी दी गई है. तेलंगाना महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त कांथी वेस्ले ने पुष्टि की है कि दिलजीत दोसांझ और इवेंट ऑर्गनाइजर दोनों को चेतावनी दी गई है.