दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान का 'किंग' से शॉर्ट हेयर लुक वायरल, 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने दिया 'बादशाह' को ये आइडिया? - SHAH RUKH KHAN

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' में एक्टर को शॉर्ट हेयर लुक 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने दिया है? आइए जानते हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 12:26 PM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान अपनी मच-अवेटेड फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. शाहरुख खान आईफा अवार्ड्स 2024 में फिल्म 'किंग' की पुष्टि कर चुके हैं. शाहरुख खान ने फिल्म किंग को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने बाल कटवा लिए हैं. वाकई में शाहरुख खान आईफा एक स्टेज पर छोटे बालों में नजर आए थे और अपने 59वें जन्मदिन पर शाहरुख ने और भी छोटे बाल करवा लिए हैं. अब शाहरुख खान के छोटे बाले में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों पर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान किंग में कुछ इस लुक में नजर आएंगे. वहीं, दावा किया जा रहा है कि जवान के डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान का यह लुक तैयार किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल शाहरुख खान की यह तस्वीरें उनके फैनपेज ने तैयार की हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान छोटे बालों में दिख रहे हैं और फैनपेज ने दावा किया है, शाहरुख खान किंग में इस लुक में नजर आने वाले हैं. लुक की बात करें तो इसमें शाहरुख खान ने चश्मा लगाया है और ग्रे हेयर में शानदार स्टाइलिश लुक दिख रहा है. वहीं, एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इस वायरल फैनमेड तस्वीर में शाहरुख खान को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. शाहरुख खान की हैवी बियर्ड और चश्मा लगाए दिख रहे हैं. इसमें शाहरुख ने बेटी सुहाना खान का हाथ पकड़ा हुआ है. सुहाना व्हाइट स्नीकर्स पर ब्लैक पेंट पर चेक शर्ट में दिख रही हैं.

अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का फैनमेड किंग लुक वायरल हो रहा है. एक फैन ने लिखा है, अब बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आएगा'. एक और फैन लिखता है, पक्का यह लुक भी एटली सर ने दिया होगा'.ऐसे में कई फैंस हैं, जो किंग में शाहरुख खान के शॉर्ट हेयर लुक को एटली की सलाह मान रहे हैं. बता दें, फिल्म जवान में शाहरुख खान को शॉर्ट हेयर से गंजे तक के रोल में देखा गया था. एक ने लिखा है, शाहरुख खान का यह लुक फायर है'. अब शाहरुख खान के फैनमेड किंग लुक पर उनके फैंस ऐसे ही कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details