हैदराबाद:तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और निर्देशक कोराटाला शिवा की देवारा: भाग 1 ने मंगलवार, 1 अक्टूबर को कुछ खास कमाई नहीं की. लेकिन फिर भी एक्शन ड्रामा भारत में 200 करोड़ रुपये (नेट) की ओर बढ़ रहा है. दुनियाभर में फिल्म का अगला लक्ष्य 400 करोड़ रुपये है. 2 अक्टूबर को भारत में पब्लिक हॉलिडे होने के कारण देवरा: भाग 1 की अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.
देवारा: पार्ट 1, 27 सितंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. 1 अक्टूबर, मंगलवार को फिल्म की कमाई में चौथे दिन की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई. फिल्म ने कथित तौर पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की।. यह वाकई वीकडेज में फिल्म के लिए एक अच्छा संकेत है. देवरा: पार्ट 1 का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब भारत में 186.85 करोड़ रुपये (नेट) हो गया है. फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 1 अक्टूबर को 27.96 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की.