दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवरा पार्ट 1' का नया गाना 'दावूदी' रिलीज, जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर का दिखा जोशीला अंदाज - Daavudi Song Release - DAAVUDI SONG RELEASE

Daavudi Song Release from Devara Part 1 : 'देवरा पार्ट 1' का नया गाना दावूदी रिलीज हो गया है. जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं.

Daavudi Song Release
दावुड़ी (Song Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 4, 2024, 5:08 PM IST

हैदराबाद :जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं. जूनियर एनटीआर के फैंस को फिल्म क देवरा पार्ट 1 का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. अभी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है. फिल्म से अभी जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की बस झलक देखने को ही मिली है. वहीं, फिल्म का एक गाना धीरे-धीरे रिलीज हुआ है, जिसे यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब फिल्म का एक और गाना दावूदी रिलीज हो गया है. देवरा के मेकर्स ने एलान किया था कि 4 सितंबर को फिल्म का गाना दावुदी रिलीज होने जा रहा है.

सॉन्ग दावूदी को नकाश अजीज, आकाशा और रम्या बेहरा ने गाया है. गाने के बोल रामजोग्या शास्त्री, मुनीर कौसर, और विग्नेश शिवान, वरदराजा चिकन बल्ला पुरा और मनकोंबू गोपालकृष्ण ने लिखे हैं. गाने दावूदी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है.

कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 को कोराताला सिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म से जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म मौजूदा महीने की 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह पहली बार होगा जब जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान आमने सामने होंगे. बता दें, फिल्म आरआरआर (2022) के बाद जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा पार्ट 1 से बडे़ पर्दे पर उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details