दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण-सामंथा की स्पाई-थ्रिलर सीरीज कंफर्म, जानें टाइटल और स्टारकास्ट, देखें फर्स्ट लुक पोस्टर - Citadel Hony Bunny

Varun Dhawan and Samantha Ruth Prabhu : इस सीरीज का नाम सिटाडेल:हनी-बनी है इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसे राज एंड डीके ने बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:55 PM IST

हैदराबाद : वरुण धवन और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की पहली सीरीज 'सिटाडेल' लंबे समय से चर्चा में हैं. यह प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' का इंडियन वर्जन है. आज 19 मार्च को वरुण-सामंथा स्टारर मोस्ट अवेटेड और बहुचर्चित अपकमिंग इस सीरीज का नामकरण हो गया है और इसकी सभी जानकारी सामने आया चुकी है. जी हां, इस सीरीज का नाम 'सिटाडेल:हनी-बनी' है, और इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है.

यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसे राज एंड डीके ने बनाया है. इसकी स्टारकास्ट में केके मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार, कश्वी मजूमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर सपोर्टिंग रोल में हैं.

सिटाडेल: हनी-बनी कंफर्म

प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण और सामंथा के फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. वरुण-सामंथा के फैंस को उनकी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. प्राइम वीडियो ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'प्राइम वीडियो सिटाडेल यूनिवर्स के साथ प्राइम वीडियो ने इसके इंडियन वर्जन को कंफर्म कर दिया है, जिसे सिटाडेल: हनी-बनी के नाम से जाना जाएगा'.

सिटाडेल: हनी-बनी की कहानी ?

सिटाडेल: हनी बनी एक स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है, साथ ही इसमें लव स्टोरी का तड़का भी लगाया गया है, हनी बन्नी सिटाडेल यूनिवर्स के अंडर में बनी इंडियन सीरीज है.

बता दें, मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया है. D2R फिल्म्स प्रोड्क्शन कंपनी ने इसका निर्माण किया है. राज एंड डीके और सीता मेनन ने इसे लिखा है.

Last Updated : Mar 19, 2024, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details