हैदराबाद :चियान विक्रम और डायरेक्टर पा. रंजीत की मोस्ट अवेटेड फिल्म थंगलान रिलीज के लिए तरस रही है. फिल्म थंगलान पहले 26 जनवरी 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारणवश फिल्म की रिलीज डेट टल गई. इसके बाद थंगलान बार-बार टलती रही. अब थंगलान की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट आया है. थंगलान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानि 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो थंगलान के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना मुश्किल होगा, क्योंकि 15 अगस्त को कई फिल्में रिलीज होने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म थंगलान 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस पर अभी ऑफिशियल एलान का इंतजार है. वहीं, फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की रिलीज से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर जीवी प्रकाश ने लिखा है, थंगलान का बैक ग्राउंड स्कोर पूरा हुआ, मैंने अपना बेस्ट दे दिया है, क्या फिल्म है, आगे की तलाश में, और फिल्म का क्या ट्रेलर है, जो आपके लिए जल्द हाजिर होने वाला है, इंडियन सिनेमा थंगलान के लिए तैयार रहें, चियान, बीमजी, स्टूडियो ग्रीन 2.
कब रिलीज होगा थंगलान का ट्रेलर
रिपोर्ट्स की मानें तो थंगलान का ट्रेलर मौजूदा महीने (जुलाई) में ही रिलीज होने जा रहा है. जुलाई के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते में रिलीज हो सकता है. फिल्म थंगलान को पा. रंजीत ने लिखा और डायरेक्ट किया है. थंगलान की स्टारकास्ट में मालविका मोहनन, पशुपति, पार्वती, डैनियल, हरिकृष्णन अंबुदुरई अहम रोल में हैं. फिल्म थंगलान को स्टूडियो ग्राीन और नीलम प्रोड्क्शंस ने बनाया है.
15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्में