मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ दूर से ही चमक नहीं दिखती बल्कि हर दशक में इस इंडस्ट्री ने कमाई के नए माइलस्टोन पार किए हैं. साल में कई फिल्में बनती हैं और उनमें से कई फ्लॉप भी होती हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्मों पर खूब पैसा लगता है और कमाया भी जाता है. इस कमाई का असर लीड एक्टर्स की फीस पर भी पड़ता है. 70-80 के दशक में भारतीय सिनेमा की कमाई अच्छी खासी हो गई थी. जिससे उस समय अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी गई थी. अब तक किसी भी एक्टर की फीस करोड़ मे नहीं थी फिर एक साउथ सुपरस्टार ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा और किसी फिल्म के लिए 1 करोड़ चार्ज किया. आइए जानते हैं कौन है वो.
इस साउथ स्टार ने ली पहली बार 1 करोड़ फीस
1992 में तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी एक वीकली पत्रिका के कवर पर अपनी छाप छोड़ी. जिसके टाइटल पर लिखा था- बच्चन से भी बड़ा. उस समय किसी भी अभिनेता को अमिताभ बच्चन से बड़ा घोषित करना एक पाप करने जैसा था. लेकिन इस मैगजीन के पास ऐसा लिखने के पीछे बड़ा कारण था. चिरंजीवी ने अपनी फिल्मआपदबंधवुडु के लिए ₹1.25 करोड़ चार्ज करके ₹1 करोड़ के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. उस समय, अमिताभ बच्चन ने खुदा गवाह के बाद काम से ब्रेक ले लिया था, जिसका मतलब था कि चिरंजीवी सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले पहले भारतीय एक्टर बने. उस वक्त रजनीकांत, कमल हासन और सनी देओल जैसे अन्य लीड एक्टर्स भी एक फिल्म के लिए ₹60-80 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे. चिरंजीवी के बाद कमल हासन भी इस क्लब में शामिल हुए जब उन्होंने 1994 में ₹1 करोड़ चार्ज किए. 1996 में अभिनय में वापसी करने पर, अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पहले अभिनेता बने जिन्होंने एक फिल्म के लिए ₹1 करोड़ चार्ज किए.