हैदराबाद : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी कल 22 अगस्त को अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. चिरंजीवी के फैंस ने अपने चहेते स्टार के बर्थडे की पूरी तैयारी कर ली है. 'गॉडफादर' एक्टर चिरंजीवी की कल 22 अगस्त को बर्थडे के मौके पर ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'इंद्रा' (2002) री-रिलीज होने जा रही है. फिल्म इंद्रा से चिरंजीवी को बेस्ट तेलुगू एक्टर का फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड भी मिला था.
वहीं, साल 2002 में बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली फिल्म इंद्रा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म मुरारी, पोकिरी, अतादु, शंकर दादा एमबीबीएस, सूर्या सन ऑफ कृष्णन और कई फिल्में मेगास्टार के बर्थडे पर रिलीज हुईं और कमाई के कई रिकॉर्ड्स सेट किए.
एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई
इंद्रा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाका करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 12 हजार एडवांस टिकट सेल कर 40 लाख रुपये अकेले हैदराबाद में कमा चुकी है. आरटीसी क्रॉस रोड्स पर शेड्यूल फिल्म के लिए सिंगल टिकट भी नहीं मिल रही है. यहां फिल्म के सुबह सात बजे से आठ बज तक दिनभर चार शो चलेंगे. फिल्म की ए़डवांस बुकिंग कई लोकेशन पर उपलब्ध है.