दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

22 साल बाद वर्ल्डवाइड री-रिलीज हो रही चिरंजीवी की 'इंद्रा', मेगास्टार की फिल्म ने किया था छप्पर फाड़ कलेक्शन - Chiranjeevi Birthday - CHIRANJEEVI BIRTHDAY

Chiranjeevi Birthday : मेगास्टार चिरंजीवी के 69वें बर्थडे पर उनकी 22 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंद्रा- द टाइगर' 22 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. 'इंद्रा' साल 2002 की सबसे कमाऊ टॉलीवुड फिल्म बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं, अब फिल्म को दोबारा देखने के लिए एडवांस बुकिंग की लाइन में भीड़ लग रही है.

Chiranjeevi Birthday
चिरंजीवी (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 21, 2024, 4:17 PM IST

हैदराबाद : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी कल 22 अगस्त को अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. चिरंजीवी के फैंस ने अपने चहेते स्टार के बर्थडे की पूरी तैयारी कर ली है. 'गॉडफादर' एक्टर चिरंजीवी की कल 22 अगस्त को बर्थडे के मौके पर ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'इंद्रा' (2002) री-रिलीज होने जा रही है. फिल्म इंद्रा से चिरंजीवी को बेस्ट तेलुगू एक्टर का फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड भी मिला था.

वहीं, साल 2002 में बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली फिल्म इंद्रा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म मुरारी, पोकिरी, अतादु, शंकर दादा एमबीबीएस, सूर्या सन ऑफ कृष्णन और कई फिल्में मेगास्टार के बर्थडे पर रिलीज हुईं और कमाई के कई रिकॉर्ड्स सेट किए.

एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई

इंद्रा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाका करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 12 हजार एडवांस टिकट सेल कर 40 लाख रुपये अकेले हैदराबाद में कमा चुकी है. आरटीसी क्रॉस रोड्स पर शेड्यूल फिल्म के लिए सिंगल टिकट भी नहीं मिल रही है. यहां फिल्म के सुबह सात बजे से आठ बज तक दिनभर चार शो चलेंगे. फिल्म की ए़डवांस बुकिंग कई लोकेशन पर उपलब्ध है.

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने बनाई थी फिल्म

'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स विजयंती मूवीज की फिल्म इंद्रा को बी. गोपाल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म 24 जुलाई, 2002 को रिलीज हुई थी, जो टॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में आरती अग्रवाल, सोनाली बेंद्रे, प्रकाश राज और मुकेश ऋषि ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म को मणि शर्मा का म्यूजिक था. फिल्म इंद्रा को तमिल में इंद्रियन, हिंदी में 'इंद्रा-द टाइगर' में डब किया था. हिंदी पट्टी के दर्शकों में भी इसका खूब क्रेज रहा है. फिल्म में चिरंजीवी ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया था.

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स के 50 साल पूरे

वहीं, हाल ही में विजयंती मूवीज ने फिल्म इंद्रा को री-रिलीज करने की जानकारी दी है. मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा था, विजयंती मूवी के 50 गोल्डन ईयर पूरे होने के मौके पर मेगास्टार चिरंजीवी के बर्थडे को खास बनाने के लिए फिल्म री-रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details