हैदराबाद: विक्की कौशल की नई फिल्म 'छावा' ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की. मराठी उपन्यास 'छावा' पर आधारित यह हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म आपको छत्रपति संभाजी महाराज की यात्रा और मुगल बादशाह औरंगजेब के साथ उनकी लड़ाई से रूबरू कराती है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इन दिनों में इसने 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
मेकर्स के मुताबिक, लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म छावा ने पहले सप्ताह में 225.28 करोड़ रुपये कमाए. एक सप्ताह के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. 21 फरवरी को यानी दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 'ड्रैगन' जैसी कई नई फिल्में रिलीज हुई, इसके बावजूद 'छावा' ने 8वें दिन 24.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
रिलीज के 9वें दिन 'छावा' की कमाई में काफी उछाल देखा गया. विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ने दूसरे शनिवार को 44.1 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. वहीं, दूसरे रविवार को भी फिल्म ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की. 'छावा' मेकर्स के जारी किए रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 41.1 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि यह 9वें दिन के अपेक्षा थोड़ी कम कमाई रही.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वीकेंड 2 के नतीजे: 'पुष्पा 2' हिंदी और 'छावा' केवल दो ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने अपने दूसरे वीकेंड (शुक्रवार-रविवार) में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया.
वीकेंड 2 में टॉप परफॉर्मर पर एक नजर डालें…
पुष्पा 2 हिंदी: 128 करोड़ रुपये
छावा: 109.23 करोड़ रुपये
स्त्री 2:93.85 करोड़ रुपये
गदर 2: 90.47 करोड़ रुपये