दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'चंदू चैंपियन' की संडे को हुई कम कमाई, कार्तिक की फिल्म का इतना रहा वीकेंड कलेक्शन, क्या मंडे टेस्ट में होगी पास ? - Chandu Champion weekend Collection - CHANDU CHAMPION WEEKEND COLLECTION

Chandu Champion First Weekend Collection : चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड शानदार बिताया और फिल्म ने तीन दिनों में कितना कलेक्शन किया है, यहां जानें. साथ ही जानें क्या चंदू चैंपियन अपने मंडे टेस्ट में पास हो पाएगी.

Chandu Champion first weekend Collection
चंदू चैंपियन' (IMAGE- KARTIK AARYAN INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 9:32 AM IST

हैदराबाद :कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. 14 जून को रिलीज हुई फिल्म चंदू चैंपियन ने ओपनिंग डे पर मोटी कमाई तो नहीं की थी, लेकिन फिल्म ने पहले वीकेंड अच्छा कलेक्शन किया है. चंदू चैंपियन एक इंस्पायरिंग और इमोशनल फिल्म है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आज 17 जून को चंदू चैंपियन अपने पहले सोमवार में एंटर कर चुकी है. आइए जानते हैं कि क्या चंदू चैंपियन मंडे टेस्ट में पास हो पाएगी.

चंदू चैंपियन वीकेंड कलेक्शन

चंदू चैंपियन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 5.40 करोड़ से खाता खोला था. चंदू चैंपियन डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ रुपये को क्रॉस कर जाता, अगर मेकर्स ओपनिंग डे पर टिकट का दाम 150 रुपये नहीं करते तो. फिल्म ने शनिवार यानि दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, सैकनिक्ल के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले संडे 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह चंदू चैंपियन का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 22 करोड़ रुपये का हो गया है.

मंडे टेस्ट में पास हो पाएगी फिल्म?

चंदू चैंपियन अगर अपने पहले सोमवार (17 जून) को अगर 4 से 5 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब होती है, फिल्म अपने मंडे टेस्ट में पास हो जाएगी. कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक एथलीट मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले किया है.

ये भी पढे़ं :

ABOUT THE AUTHOR

...view details