मुंबई:नसीरुद्दीन शाह क्या सोचते हैं और क्या बोलते हैं, इसके बारे में उनके पास कोई फिल्टर नहीं है. वे हमेशा अपनी बात को खुलकर सामने रखते हैं फिर चाहे वह कड़वी ही क्यों ना हो. इसके साथ ही वे उन मुद्दों पर भी खुलकर बोलते हैं जिन पर बात करने से सेलेब्रिटीज बचते हैं. उन्होंने अक्सर सिनेमा में पॉलीटिक्स होने पर भी बात की. अब हाल ही में उन्होंने धर्म पर फिल्म करने की इच्छा जताई है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में जताई इच्छा
नसीरुद्दीन शाह हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म मंथन की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. जहां उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें किसी करेंट टॉपिक पर फिल्म बनानी हो तो वे किसे चुनेंगे. तब उन्होंने कहा ,'धर्म'. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि धर्म पर एक साहसी फिल्म बनाई जानी चाहिए जो हम सभी के दिमाग में है. इसे 'मानवता के लिए सबसे हानिकारक चीजों में से एक' कहते हुए, शाह ने एक पाकिस्तान फिल्म करने की और इशारा किया जिसका टाइटल था 'खुदा के लिए' जो उनके अनुसार 'एक महत्वपूर्ण फिल्म थी, उतनी ही महत्वपूर्ण जितनी मंथन.'