हैदराबाद :प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज में अब बस 15 दिन ही बचे हैं. हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हुआ था और जब से फैंस के लिए इंतजार करना मुश्किल हो गया है. फैंस प्रभास और उनकी बुज्जी (मोडीफाई कार) के एक्शन को देखने के लिए बेताब हैं. बुज्जी प्रभास की कार है, जो उन्हें फिल्म में हर मुसीबत में मसीहा बनाकर पहुंचाने में काम आएगी. बुज्जी की सवारी प्रभास का हर फैन करना चाहता है. बुज्जी प्रभास के हर फैंस को अट्रैक्ट कर रही है और इतना ही नहीं कई दिग्गज हस्तियां भी बुज्जी की सवारी कर चुकी हैं. अब व्हीकल कंपनी मंहिद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने प्रभास की बुज्जी की सवारी की है.
आनंद महिंद्रा की बुज्जी की सवारी
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स विजयंती मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्रेक्टर कार और टेंपो आदि बनाने वाली कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने प्रभास की बुज्जी का जायजा लिया और फिर इसकी सवारी की. इससे पहले भारत के पहले फार्मूला नंबर 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने बुज्जी को अपने ही अंदाज में चलाया था और इसका जमकर लुत्फ उठाया था.
आनंद महिंद्रा को फिल्म की रिलीज का इंतजार