रामनगर (उत्तराखंड):उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अलग अलग क्षेत्र में उत्तराखंड के साथ ही नैनीताल जिले के युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं. रामनगर के रहने वाले 24 वर्षीय कौशल फिल्म जगत में अपनी अवाज से बुलंदियों को छू रहे हैं. कौशल लोकप्रिय फिल्म भक्षक, ब्लडी डैडी में भी गा चुके हैं.
सिंगर कौशल सती का इंटरव्यू (Video- ETV Bharat) बॉलीवुड में जलवा बिखेर रहे कौशल सती :रामनगर के रहने वाले 24 वर्षीय कौशल सती माया नगरी मुंबई में आने वाली कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरते नज़र आएंगे. आने वाली फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम समेत कई फिल्मों में कौशल की सुरीली आवाज रामनगर वासियों के साथ ही उत्तराखंड के दर्शकों को सुनाई देगी.
बॉलीवुड के उभरते गायक हैं कौशल सती (Photo- ETV Bharat) रामलीला से फिल्मी गायन तक का सफर:ईटीवी भारत से खास बातचीत में कौशल सती ने बताया कि वह बचपन में रामलीला में राम बना करते थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने विशारद तक की पढ़ाई रामनगर से ही पूरी की है. उसके बाद वह मुंबई म्यूजिक यूनिवर्सिटी में गए. वहां ऑडिसन में उनका सिलेक्शन हो गया और वहां से म्यूजिक की पढ़ाई की. फिर उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर अनुज गर्ग से हुई. उनको मेरी आवाज बहुत अच्छी लगी.
कौशल सती ने कई फिल्मों में गीत गाए हैं (Photo- ETV Bharat) इन फिल्मों में गा चुके कौशल सती:कौशल सती को उनके साथ कई मूवीज में कार्य करने का मौका मिला. कौशल को भक्षक, ब्लडी डैडी फिल्मों में गाने का मौका मिला. कौशल ने बताया कि उनकी एक मूवी वन्स अपॉन ए टाइम आ रही है. इसमें उन्होंने गाने गाये गए हैं. कौशल ने बताया कि उन्होंने एक गाना खुद ही बनाया है, जो गणेश महोत्सव पर लोगों ने काफी पसंद किया.
कौशल सती के गीतों से सजी 'वन्स अपॉन ए टाइम' फिल्म आने वाली है (Photo- ETV Bharat) रामनगर के निवासी हैं कौशल:बता दें कि कौशल सती रामनगर के भरतपुरी क्षेत्र में रहने वाले हैं. कौशल 2 भाई हैं. उनका एक भाई IIT से पढ़ाई कर रहा है. कौशल की माता गृहणी तथा पिता हंसा दत्त सती का ट्रैवलिंग का बिजनेस हैं.
ये भी पढ़ें: यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी में मनोज तिवारी ने लगाये चार चांद, क्रिकेट को लेकर दिया खास संदेश