मुंबई:भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के जीवन पर आधारित बायोपिक की घोषणा की गई है. सोमवार, 3 जून को प्रोडक्शन बैनर रॉय कपूर फिल्म्स ने ट्रिकीटेनमेंट मीडिया के साथ मिलकर कहा कि उन्होंने सुकुमार सेन के जीवन पर बायोपिक बनाने का फैसला किया है. इसके लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है.
इस प्रोजेक्ट की घोषणा मंगलवार को 18वें आम चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले की गई है. वैराइटी के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 1951-52 में भारत के पहले आम चुनावों के पीछे के आर्टकिटेक सेन के जीवन के बारे बताएगी. मैथमेटिशियन और सिविल सर्वेंट सेन ने भारत को ब्रिटिश उपनिवेश से लोकतांत्रिक गणराज्य में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को संगठित करने का काम सेन को सौंपा गया था. उसके बाद सेन ने 565 रियासतों और नवगठित राज्यों में फैले 175 मिलियन लोगों के निर्वाचन क्षेत्र का प्रबंधन किया.