दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

16 कंटेस्टेंट्स, 45 दिन और 1 स्पेशल गेस्ट, बेहद खास होगा सलमान खान का बिग बॉस 18, कल से हो रहा शुरू - Bigg Boss 18 - BIGG BOSS 18

Bigg boss 18: बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए सलमान खान की वापसी हो गई है. इस शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को होगा.

Bigg Boss 18
बिग बॉस 18 (Show Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 5, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 12:48 PM IST

हैदराबाद: बिग बॉस 18 के आगामी सीजन को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. फैंस बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान फिर से होस्ट के रूप में धमाका करने को तैयार हैं. हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो पर भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स आया है. इस बार शो की थीम टाइम का तांडव है. शो 6 अक्टूबर को प्रीमियर होने के लिए तैयार है. वहीं इस बार इसमें एक स्पेशल गेस्ट की एंट्री होने वाली है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो और कैसा है बिग बॉस का शानदार सेट.

45 दिन, 200 वर्कर्स और एक शानदार सेट

बिग बॉस के सेट काफी शानदार बनाया गया है लेकिन इसके पीछे लगभग 45 दिन और 200 कर्मचारी लगे. आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया, 'सेट बनाने में 45 दिन लगे, ओटीटी सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद इसका काम शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि इतना शानदार वातावरण तैयार करने में कई चैलेंजेस आते हैं स्पेशली बजट, मेरे हाथ से बजट हमेशा कम हो जाता है लेकिन फिर भी मैं सोचता हूं कि नाम ज्यादा मायने रखता है.

ये है शो का स्पेशल गेस्ट

इस बार सेलेब्रिटीज के साथ एक स्पेशल गेस्ट की भी एंट्री होने वाली है. तो हम आपको बता दें कि यह स्पेशल गेस्ट एक डंकी है. जी हां इस बार बिग बॉस हाउस में डंकी भी दर्शकों का एंटरटेन करने के लिए आ रहा है. तो तैयार रहे 6 अक्टूबर को इस खास मेहमान से मिलने के लिए. BB18 कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट यहां है- निया शर्मा, हेमलता शर्मा, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, तंजिंदर पाल सिंह बग्गा, रजत दलाल, चुम दरंग, अतुल किशन, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, श्रुतिका राज अर्जुन, गुणरत्न सदावर्ते, अविनाश मिश्रा, ऐलिस कौशिक, सारा अरफीन खान, अरफीन खान.

कब और कहां स्ट्रीम होगा शो

बिग बॉस 18 अक्टूबर 6 से रात 9 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा. वहीं दर्शक इसे जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम पर देख सकते हैं या पिछले एपिसोड को दोबारा चला सकते हैं. जैसे जैसे 6 अक्टूबर करीब आ रहा है दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है और जिस तरह से शो में नए नए कंटेस्टेंट जुड़ते जा रहे हैं वे शो को और भी ज्यादा ट्वीस्ट और टर्न्स से भरा होने का दावा करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 5, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details