मुंबई:बिग बॉस 17 का आज 28 जनवरी 2024 को फिनाले है, आज फाइनली पता चल जाएगा कि विनर कौन होगा. फिनाले का आगाज हो चुका है वो भी कंटेस्टेंट्स की शानदार डांस परफॉर्मेंस के साथ. एपिसोड की अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल और बाकी कंटेस्टेंट्स ने बॉलीवुड सॉन्ग्स पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. अंकिता जो कि टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक है ने कभी खुशी कभी गम पर विक्की जैन के साथ परफॉर्म किया. उसके बाद एक्स कंटेसटेंट्स ईशा और समर्थ ने परफॉर्म किया.
ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 17 फिनाले में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे हैं जिनमें मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरुण मैशेट्टी हैं. यह देखना दिलचस्प होगी कि फाइनल में विनर बनकर कौन सामने आता है. 17वां सीजन 17 अक्टूबर को शुरु हुआ था, जो कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालविया, सना खान, रिंकू धवन, सनी आर्य, खानजादी, सोनिया बंसल और अन्य के साथ शुरू हुआ. कंटेस्टेंट्स के परिवार भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए शो में आएंगे. भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी के साथ ग्रैंड फिनाले की शोभा बढा रही हैं.