हैदरबाद :बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए हैं. वहीं, सिंघम अगेन ने 300 करोड़ रुपये और भूल भुलैया 3 ने 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, फिल्म सिंघम अगेन देवगन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ी फिल्म है. आइए जानते हैं. फिल्म ने 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
सिंघम अगेन का 11वें दिन का कलेक्शन
सिंघम अगेन ने अपने दूसरे सोमवार (11 नवंबर) को बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर 211 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैकनिल्क की मानें तो सिंघम अगेन से अजय ने अपनी फिल्म गोलमाल अगेन के लाइफटाइम घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है और एक्टर की नजर अपनी सुपरहिट फिल्म दृश्यम 2 के कलेक्शन (239.67 करोड़ रुपये) पर है. तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल में सिंघम अगेन के लिए लिखा है, 200 नॉट आउट'.
भूल भुलैया 3 का 11वें दिन का कलेक्शन
वहीं, दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 ने सिंघम को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. सिंघम अगेन ने 4.25 करोड़ रुपये तो वहीं भूल भुलैया ने 11वें दिन 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, भूल भूल भुलैया 3 ने भी भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म भूल भुलैया 3 कुल कलेक्शन 216.76 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इसी के साथ भूल भुलैया 3 ने भूल भुलैया 2 के घरेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है.