हैदराबाद : गांव-देहात के बदमाशों के रोल करने मे एक्सपर्ट मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने फैंस के लिए फिल्म 'भैया जी' से अपने सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर वाली फ्लेवर स्टोरी लाए हैं. इस खून-खराबे वाली फिल्म भैया जी से मनोज के पहले ही कई भौकाली लुक सामने आए है. आज फिल्म भैया जी का भौकाल मचा देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है.
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म भैया जी का ट्रेलर पसीने छुड़ा देने वाला है. मनोज एक बार फिर बिहार में बेस्ड क्राइम पर अपनी नई फिल्म से धमाका करने जा रहे है. फिल्म में मनोज अपने परिवार की हत्या का प्रतिशोध यानि बदला लेने के लिए नरसंहार पर उतर आते हैं और उनके बदले की आग में जो बीच में आता है वो उनके खंजर के नीचे दब जाता है.