हैदराबाद : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष और पश्मिच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आम चुनाव 2024 से पहले बड़ा झटका लगा है. ममता की पार्टी की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार (15 फरवरी) को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. एक्ट्रेस ने आज 15 फरवरी को सीएम को इस्तीफा सौंप पार्टी से किनारा कर लिया है. वहीं, मिमी ने पार्टी से ऐसे वक्त में साथ छोड़ा है, जब चुनाव आयोग देश में आम चुनाव की तारीखों का जल्द एलान करने वाला है. बता दें कि मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस नेता मिमी चक्रवर्ती ने आज, 15 फरवरी को को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपा है.
मीडिया से बात करते हुए मिमी चक्रवर्ती ने टीएमसी से अपने इस्तीफे पर कहा, 'मैंने इस्तीफा जरूर दिया है, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.' मैंने सीएम के साथ बातचीत की है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह हर चीज का ध्यान रखेंगी.
राजनीति पर उन्होंने कहा, 'राजनीति मेरे लिए नहीं है. यदि आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको यहां (राजनीति में) किसी को बढ़ावा देना होगा. एक राजनेता होने के अलावा, मैं एक एक्टर के रूप में भी काम करती हूं. मेरी भी समान जिम्मेदारियां हैं. यदि आप राजनीति में शामिल होते हैं तो आपकी आलोचना की जाती है चाहे आप काम करें या नहीं.'
सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात पर मिमी ने कहा, 'मैंने अपने मुद्दों को लेकर ममता बनर्जी से बात की. मैं उन्हें उस पार्टी से अपने इस्तीफे के बारे में बताना चाहती थी जिसने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया. मैंने उनसे 2022 में सांसद पद से इस्तीफा देने की बात भी कही थी. उन्होंने उस वक्त इसे खारिज कर दिया था. वह जो भी कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया पूरी करूंगी.' टीएमसी सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है, कि क्या मिमी तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली है?
बता दें कि मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थी.2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बंगाल की सीएम ने अब तक मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.