हैदराबाद: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2024 की अपनी फेवरेट फिल्मों, किताबों और गानों की लिस्ट जारी की है. ओबामा ने इस साल की 10 फिल्मों की लिस्ट साझा की जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके इस लिस्ट में एक भारतीय फिल्म का भी नाम शामिल है, जो उनके लिस्ट के टॉप पर हैं.
पायल कपाड़िया की गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन वाली फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट इस साल सुर्खियों में रहीं. इस फिल्म ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा और बहुत से लोगों की फेवरेट बन गई. इस फिल्म ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी दिल जीत लिया है.
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ने 2024 की अपनी कुछ फेवरेट चीजें, जिसमें फिल्में, गानें, किताब शामिल है, लोगों के साथ शेयर की है. बराब ओबामा ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) कुछ चीजों की लिस्ट जारी की हैं. 2024 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर करते हुए ओबामा ने कैप्शन में लिखा है, 'यहां कुछ फिल्में हैं जिन्हें मैं इस साल देखने की सलाह दूंगा'.