हैदराबाद: सलमान खान के जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. 15 दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद 12 अक्टूबर देर रात को 2 हमलावरों ने नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सलमान खान के पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी.
आईएएनएस के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक दिन बाद, रविवार को मुंबई पुलिस ने शनिवार रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता की हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की पुष्टि की है. वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी होने के बावजूद, तीन हमलावरों ने सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस बीच, सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सिद्दीकी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिद्दीकी 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं.