मुंबई :मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने बीती 19 मार्च को प्राइम वीडियो के साथ मिलकर अपनी तीन नई वेब-सीरीज का एलान किया है. मुंबई में हुए प्राइम वीडियो के ढेरों सीरीज लॉन्चिंग पर करण जौहर समेत यहां लॉन्च हुई सभी सीरीज की स्टारकास्ट और मेकर्स पहुंचे थे. इस दौरान वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर मोस्ट अवेटडेट सीरीज सीरीज सिटाडेल: हनी बनी लॉन्च हुई. इस दौरान स्टेज पर वरुण धवन के साथ सामंथा भी मौजूद थी. पहले वरुण ने करण के पैर छुए और फिर सामंथा ने भी वैसा किया. करण ने सामंथा के पैर छूने पर No..No.. कहा और आज वरुण धवन के ऐसा करने पर अपना रिएक्शन दिया है.
बाप मत बना मुझे- करण जौहर
करण जौहर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर प्राइम वीडियो इवेंट से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन फिल्ममेकर करण जौहर के पैर छू रहे हैं. इस फोटो को शेयर करण जौहर ने लिखा है, वरुण धवन मेरा आशीर्वाद ले रहा है, मेरी उम्र के पड़ाव में मेरी अभिव्यक्ति, वरुण तुम मेरे दोस्त है यार बाप मत बना मुझे, मेरे अंदर का वानाबे जेन जाग गया'.