दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बालवीर' बना नेपाल का दामाद, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें तस्वीरें - BAALVEER GETS MARRIED

फेमस टीवी सीरीयल बालवीर के देव जोशी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है.

Baalveer Fame Dev Joshi Got Married
बालवीर फेम देव जोशी ने की शादी (Show Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 26, 2025, 1:48 PM IST

हैदराबाद: बालवीर फेम देव जोशी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आरती के साथ ऑफिशियल तौर पर शादी कर ली है. 25 फरवरी को नेपाल में आयोजित एक ग्रैंड सेलिब्रेशन में दोनों ने सात फेरे लिए. देव ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जिंदगी का ये खुशनुमा पल शेयर किया. जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए देव ने लिखा, 'अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् ! में तुझसे और तू मुझसे, 25-02-25 तारीख जो हमेशा याद रखी जाएगी'.

नेपाल में शादी के बंधन में बंधे बालवीर-आरती

देव और आरती ने नेपाल में शादी के बंधन में बंधे, दुल्हन बनी आरती रेड और सुनहरे रंग के पारंपरिक लहंगे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं वहीं देव ने आइवरी बेज कलर के ट्रेडिशनल वियर में हैंडसम लग रहे हैं. तस्वीरों में कपल बहुत खुश दिख रहे हैं जिन पर फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. देव ने शादी से पहले के अन्य फेस्टिविटी की झलक शेयर की, जिसमें हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी शामिल हैं. इसके साथ लगनियौ और एक स्पेशल मूमेट जहां दुल्हन का भाई और परिवार दूल्हे का स्वागत करते हैं, की झलक भी शेयर की गई.

'बालवीर' से मिली देव को पहचान

टीवी सीरीयल बालवीर में लीड रोल निभाकर घर-घर फेमस हुए देव जोशी टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना माना चेहरा है. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर बहुत कम उम्र में शुरू किया था. उन्होंने इस फिक्शनल सीरीज में सुपरहीरो की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. टेलीविजन से परे, देव ने डिजिटल दुनिया में भी कदम रखा है जहां अन्य प्लेटफार्मों पर वे दर्शकों का मनोरंजन करते हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details