हैदराबाद: सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब साउथ फिल्म डायरेक्टर एटली बॉलीवुड के और दमदार सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. जवान की सफलता के बाद से ही एटली की अगली फिल्म सलमान खान के साथ होने की चर्चा खूब हुई. अब एटली ने सलमान के साथ फिल्म करने पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें, इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी नजर आने वाले हैं.
एटली का A6 प्रोजेक्ट
बता दें, एटली ने अपने करियर में अभी तक पांच फिल्में ही डायरेक्ट की हैं, जो सभी की सभी सुपरहिट साबित हुई है. अब एटली की फिल्म A6 चर्चा में है. एटली ने अपनी फिल्म A6 पर कहा है कि यह एक टाइम और एनर्जी वाली फिल्म है, फिल्म की स्क्रिप्ट आधी से ज्यादा तैयार हो चुकी है, यह कहानी जल्द ही रिव्यू होगी और फिर भवगान के आशीर्वाद के साथ फिल्म का एलान होगा.
सलमान खान के साथ फिल्म?
वहीं, इस इंटरव्यू में जब एटली से उनके प्रोजेक्ट A6 में सलमान खान और उसकी पूरी स्टारकास्ट के बारे में पूछा गया तो इस पर डायरेक्टर ने कहा, मैं इस फिल्म की कास्टिंग से सभी को चौंकाने जा रहा हूं, आप जो सोच रहे हैं वो सच है, लेकिन मैं आपको बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूं, मैं एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहा हूं जो हमारे देश को प्राउड फील कराएगी, मैं अपने सभी चाहनेवाले और दर्शकों से चाहता हूं कि इस फिल्म के लिए प्रार्थना करें, फिल्म की कास्टिंग पर काम हो रहा है और यह कुछ दिनों में आपके सामने होंगी'.