मुंबई: 'गदर 2' से धमाका मचाने के बाद सनी देओल 'बॉर्डर 2' लेकर आ रहे हैं उनके साथ फिल्म में वरुण धवन भी हैं. दोनों ही एक्टर अपनी वॉर-ड्रामा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को इंडियन आर्मी फोर्स और ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. आज आर्मी डे के मौके पर सनी और वरुण ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे जवानों के साथ तैयारी करते हुए दिख रहे हैं.
सनी-वरुण ने शेयर की BTS फोटोज
15 जनवरी को आर्मी डे के मौके पर सेना के सम्मान में ऑफिसर्स के साथ तस्वीरें शेयर कीं. वरुण ने पहली तस्वीर ऑफिसर्स के साथ शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'इस आर्मी डे पर भारत के रियल हीरो का सम्मान. उनके साथ होने पर गर्व है. 'बॉर्डर 2' प्रैप'.
सनी देओल को जवानों को किया सलाम