दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'सिंघम अगेन' के विलेन अर्जुन कपूर का सामने आया नया अवतार, शूटिंग खत्म कर पहुंचे थे यहां - Arjun Kapoor - ARJUN KAPOOR

Arjun Kapoor New Haircut: अर्जुन कपूर ने रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद आज 17 मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया. देखें वीडियो...

Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर का न्यू हेयरकट (@arjunkapoor instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 3:59 PM IST

Updated : May 17, 2024, 4:11 PM IST

मुंबई: अर्जुन कपूर ने रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' के लिए तैयार है. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. वे फिल्म में एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. अब, सोशल मीडिया पर अर्जुन ने अपने नए लुक का एक वीडियो डाला है, जो हर फैंस को दीवाना कर रहा है.

शुक्रवार को अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हे सिरी, चलो बाल कटवा लें.' वीडियो की शुरुआत अर्जुन कपूर के सैलून में एंट्री करने से होती है. वह कहते हैं, 'कुत्ते में थोड़े काटे थे तो ये 4 साल बाद प्रॉपर और ये 9 महीने बाद, लोगों के बच्चे पैदा होते है, मेरी दाढ़ी निकलेगी आज. चलो से$%# सी बना दो. से$%# सी को सुपर सेक्सी.'

इसके बाद वीडियो में अर्जुन कपूर के हेयर कटिंग की खास झलक दिखाई गई है. इस बीच वो कहते है, 'पर अभी पोनीटेल खत्म हो जाएगा.' हेयरकटिंग के बाद अर्जुन कपूर अपना नया हेयरकट लुक दिखाते हैं.

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स प्रोजेक्ट में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान समेत कई कलाकारों की टोली होगी. वहीं फिल्म में अर्जुन कपूर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. सितारों से सजी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 17, 2024, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details