हैदराबाद:मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह 2025 में दिल्ली और मुंबई में परफॉर्म करने के लिए कमर कस रहे हैं. उनके लाइव कॉन्सर्ट के टिकट आज (20 दिसंबर) जोमैटो पर लाइव हो गए है. इन टिकटों की कीमतें 6500 रुपये से शुरू होकर 75000 रुपये तक हैं. इससे पहले सिंगर ने हैदराबाद में परफॉर्म किया था.
अरिजीत सिंह 2 फरवरी को दिल्ली और 23 मार्च को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं. टिकट आज यानी 20 दिसंबर को ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट प्लैटफ़ॉर्म पर लाइव हो गए हैं. कीमतें 6,500 रुपये से लेकर 8000 रुपये, 17500 रुपये, 30000 रुपये और 75000 रुपये तक के टियर में उपलब्ध हैं, जो डायमंड, प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर और लाउंज जैसी कैटेगरी में उपलब्ध हैं.