मुंबई:इको रिकॉर्डिंग समेत म्यूजिक कंपनीज ने म्यूजिशियन इलैयाराजा के 4,500 सॉन्ग्स का उपयोग करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे. डील के बाद भी इलैयाराजा ने मुकदमा कर दावा किया था कि वह कॉपीराइट हासिल किए बिना अपने गानों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मामले की सुनवाई करने वाली मद्रास उच्च न्यायालय की एकल न्यायाधीश अनीता सुमंत ने 2019 में एक आदेश जारी किया था कि 'मेकर्स से अधिकार प्राप्त करने के बाद इलैयाराजा के गीतों का उपयोग करने का अधिकार है और इलैयाराजा के पास व्यक्तिगत विशेषाधिकार भी है इन गानों पर'.
इको कंपनी ने की अपील दायर
हालांकि संगीत कंपनियों को भी अधिकार देने के फैसले के खिलाफ इलैयाराजा द्वारा दायर अपील पर सुनवाई करने वाली दो-न्यायाधीशों की पीठ ने संगीत कंपनियों पर इलैयाराजा के गीतों का उपयोग करने पर अंतरिम बैन लगा दिया. इस बीच इको कंपनी की ओर से एक अपील दायर की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म का कॉपीराइट मेकर्स के पास है और उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर गाने का उपयोग करने के राइट्स उनके पास हैं.