दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन डे पर अनन्या पांडे ने फूलों के गुलदस्ते संग शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- आदि भाई ने... - अनन्या पांडे वेलेंटाइन डे 2024

Ananya Panday Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे पर चंकी पांडे की बेटी-एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक खूबसूरत फूलों के गुलदस्ते के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 9:29 PM IST

मुंबई: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर लगातार अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां में छाए हुए हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल अब तक नहीं किया है. लेकिन दोनों को अक्सर इवेंट और वेकेशन पर एक साथ देखा गया है. अब, वैलेंटाइन डे 2024 के रोमांटिक मौके पर अनन्या ने फूलों के गुलदस्ते के साथ अपनी सोलो तस्वीर साझा की है, जिससे फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह गुलदस्ता आदित्य की ओर से दिया गया है.

14 फरवरी को अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशिय इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'आई लव द डे ऑफ लव. सभी को वैलेंटाइन डे की एक बड़ी झप्पी'. तस्वीर में स्टार किड को व्हाइट टॉप और दिल से सजा हुआ बॉटम पहने हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने नो-मेकअप और खुले बालों के साथ चश्मा और एक नेकपीस से अपने लुक निखारा है. अनन्या के हाथों में सूरजमुखी का बड़ा गुलदस्ता देखा जा सकता है.

तस्वीर के पोस्ट होते ही फैंन के रिएक्शंस आने शुरू हो गए. उनकी मां भावना पांडे ने कमेंट कर 'लव यू' लिखा है. एक फैन ने लिखा है, 'आदि भाई मस्त फूल भेजे हैं'. एक ने लिखा है, 'आदि भाई काफी रोमांटिक हैं'. जबकि एक ने सवाल करते हुए लिखा है, 'क्या आदित्य फोटोग्राफर हैं?'. वहीं अन्य फैंस ने एक्ट्रेस को वैलेंटाइन डे विश किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details