मुंबई: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर लगातार अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां में छाए हुए हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल अब तक नहीं किया है. लेकिन दोनों को अक्सर इवेंट और वेकेशन पर एक साथ देखा गया है. अब, वैलेंटाइन डे 2024 के रोमांटिक मौके पर अनन्या ने फूलों के गुलदस्ते के साथ अपनी सोलो तस्वीर साझा की है, जिससे फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह गुलदस्ता आदित्य की ओर से दिया गया है.
14 फरवरी को अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशिय इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'आई लव द डे ऑफ लव. सभी को वैलेंटाइन डे की एक बड़ी झप्पी'. तस्वीर में स्टार किड को व्हाइट टॉप और दिल से सजा हुआ बॉटम पहने हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने नो-मेकअप और खुले बालों के साथ चश्मा और एक नेकपीस से अपने लुक निखारा है. अनन्या के हाथों में सूरजमुखी का बड़ा गुलदस्ता देखा जा सकता है.