दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका वेडिंग: मुंकेश-नीता अंबानी के बेटे को आशीर्वाद देने मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी, हाई सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट - Mamata Banerjee in Mumbai - MAMATA BANERJEE IN MUMBAI

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई पहुंच गई हैं. हाल ही में पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर अपने कैमरे में कैद किया है. देखें वीडियो...

Mamata Banerjee arrives in mumbai
मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 6:06 PM IST

मुंबई: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्पॉट किया है. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस को एयरपोर्ट पर देखा गया था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई पहुंची हैं. पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया. हाई सिक्योरिटी के बीच बंगाल की सीएम अपनी कार में बैठी और वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हो गई. इस दौरान बंगाल दीदी ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया.

इससे पहले मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट फिल्म इंडस्ट्री के पावरपैक कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को स्पॉट किया गया था. कैजुअल ड्रेस में कपल एक साथ काफी कूल लग रहे थे. कपल ने वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होने से पहले एक साथ पैपराजी को पोज दिए. इस दौरान देसी गर्ल का हाथ जोड़कर पैपराजी को नमस्कार करने का गेस्चर ने सभी का ध्यान का खींचा.

अनंत-राधिका की शादी में आने वाले मेहमान
ममता बनर्जी के अलावा अनंत राधिका की शादी में कई राजनेताओं के शामिल होने की खबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके डिप्टी पवन कल्याण, तमिलनाडु के एमके स्टालिन जैसे नेता शामिल होंगे. इनके अलावा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे राजनेता भी शादी में शिरकत कर सकते हैं.

अनंत और राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सम्पन्न होगा. इसके बाद शुभ आशीर्वाद समारोह होगा. उत्सव का समापन 14 जुलाई, 2024 को मंगल उत्सव (विवाह रिसेप्शन) के साथ होगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 11, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details