मुंबई: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्पॉट किया है. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस को एयरपोर्ट पर देखा गया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई पहुंची हैं. पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया. हाई सिक्योरिटी के बीच बंगाल की सीएम अपनी कार में बैठी और वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हो गई. इस दौरान बंगाल दीदी ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया.
इससे पहले मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट फिल्म इंडस्ट्री के पावरपैक कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को स्पॉट किया गया था. कैजुअल ड्रेस में कपल एक साथ काफी कूल लग रहे थे. कपल ने वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होने से पहले एक साथ पैपराजी को पोज दिए. इस दौरान देसी गर्ल का हाथ जोड़कर पैपराजी को नमस्कार करने का गेस्चर ने सभी का ध्यान का खींचा.