मुंबई:मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए वीवीआईपी गेस्ट गुजरात के जामनगर पहुंच रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ जामनगर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए. वहीं अब, मुंबई से रवाना हुआ बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण जामनगर पहुंच गए हैं. कपल को एयरपोर्ट के बाहर देखा गया. इस दौरान 'बाजीराव' को अपनी 'मस्तानी' को प्रोटेक्ट करते हुए देखा गया. पत्नी के लिए एक्टर का ये केयरिंग अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया है.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद, रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण का आज, 29 फरवरी को देर शाम फर्स्ट पब्लिक अपीरेंस सामने आया. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान एक फैन ने फूलों का गुलदस्ता और मीठे के साथ कपल का स्वागत किया है. मुंबई से रवाना हुआ यह कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए देर रात जामनगर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उनका गुजराती अंदाज में स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय रणबीर सिंह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया.