दिल्ली

delhi

WATCH: 'कल्कि 2898 एडी' के प्री रिलीज इवेंट में अमिताभ ने छुए प्रोड्यूसर के पैर, फैंस बोले- रियल हीरो - Amitabh Bachchan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 3:36 PM IST

Amitabh Bachchan: हाल ही में मुंबई में अककमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी का प्री रिलीज इवेंट हुआ. जहां बिग बी ने प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के पैर हुए. जिसके बाद अश्विनी ने भी बिग बी के पैर छुए.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (IANS)

मुंबई:'कल्कि 2898 एडी' प्री रिलीज इवेंट हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया. जिसमें फिल्म के कलाकार प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन, कमल हासन मौजूद थे. इवेंट कुछ मोमेंट्स ऐसे हुए जिन्हें देखकर सब हैरान भी हुए और खुश भी. इनमें से एक मोमेंट था अमिताब बच्चन का फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के पैर छूना. बिग बी ने मंच पर प्रोड्यूसर के पैर छुए और कहा कि वे बहुत ही सिंपल इंसान हैं. जिसके बाद अश्विनी दत्त ने भी बिग बी के पैर छुए. सोशल मीडिया पर फैंस बिग बी की तारीफ कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने खरीदा पहला टिकट

कल्कि 2898 एडी के प्री रिलीज इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन को फिल्म का पहला टिकट दिया गया. टिकट दिए जाने से पहले अमिताभ बच्चन ने झुककर प्रोड्यूसर अश्विनी के पैर छुए. बिग बी ने उनकी तारीफ की और कहा, 'वह हमेशा सेट पर और एयरपोर्ट पर हमारा स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति होते हैं. 'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन को फिल्म का पहला टिकट दिया गया. मुंबई में फिल्म के इवेंट से वायरल हो रही तस्वीरों में कमल हासन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. हालांकि उनका फिल्म में एक कैमियो है.

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

वैजयंती मूवीज के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने दिग्गज कलाकारों को 'कल्कि 2898 एडी' का पहला टिकट भेंट किया. कल्कि 2898 एडी 27 जून 2024 को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. नाग अश्विनी की इस फिल्म में साइंस-फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल में हैं. फिल्म का टीजर पिछले साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास पहली बार कोलेब करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details