दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन को किसने दिया 'ग्रीक गॉड' का टाइटल?, 'कहो ना...प्यार है' की को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने किया खुलासा - AMEESHA PATEL ABOUT HRITHIK ROSHAN

अमीषा पटेल ने हाल ही में खुलासा किया कि ऋतिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' का टाइटल किसने दिया था.

Ameesha Patel- Hrithik Roshan
अमीषा पटेल ने दिया था ऋतिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' का टैग (ANI/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 15, 2025, 1:22 PM IST

मुंबई: 14 जनवरी को ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की पहली फिल्म 'कहो ना... प्यार है' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए. इस मौके पर फिल्म की को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया. ऋतिक अपनी पहली फिल्म से ही करोड़ों दिलों पर छा गए थे. यहां तक कि इस फिल्म के बाद ऋतिक को 30 हजार लड़कियों ने प्रपोजल भेजे थे. जिसके बाद कुछ सालों बाद ही ऋतिक को 'ग्रीक गॉड' बुलाया जाने लगा. लेकिन क्या आपको पता है ये नाम सबसे पहले रखा किसने? आइए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में.

अमीषा ने किया खुलासा

फिल्म रिलीज के 25 साल बाद अमीषा ने बताया कि कैसे उनके 'कहो ना प्यार है' के को एक्टर आज भी करोड़ो दिलों पर राज कर रहे हैं. साथ ही अपने फैंस के लिए 'फिटनेस आइकन' बने हुए हैं. जब अमीषा से पूछा गया कि जब वे पहली बार ऋतिक से मिली थीं तो उन पर क्या इंप्रेशन पड़ा था. इस बारे में उन्होंने बताया, 'हम फैमिली फ्रेंड्स थे और मैं उन्हें तब से जानती थी जब हम टीनएजर थे. वह एक दुबला-पतले, इंट्रोवर्ट और अजीब इंसान थे. लेकिन जब मैं बोस्टन में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई वापस आई और उन्हें देखा, तो वह पूरी तरह बदल चुके थे'.

कैसे ऋतिक को मिला 'ग्रीक गॉड' का टैग

अमीषा ने आगे बताया, 'ऐसा लग रहा था जैसे यह कैटरपिलर तितली बन गये हो. मैंने उन्हें देखा और कहा, 'सुपरस्टार!' लेकिन ऋतिक इस बात को डाइजेस्ट ही नहीं कर सके हम दोनों ही बड़े हो गए थे. साथ ही हम काफी बात भी करने लगे थे. अब उन्हें भी बात करने में शर्म नहीं आती थी. जिसके बाद हम शुरू से ही एक-दूसरे से घुल-मिल गए, मैं उन्हें पियर्स ब्रॉसनन, द बॉन्ड कहती थी. 'ग्रीक गॉड' शब्द भी मैंने ही दिया था और आज मुझे इस पर गर्व है क्योंकि यह उनके ऊपर सूट भी करता है. यह टैग पहले दिन से ही उनके साथ जुड़ गया और आज इतना फेमस हो गया'.

'कहो ना... प्यार है' 10 जनवरी से सिनेमाघरों में चल रही है जिससे ऋतिक और अमीषा के फैंस काफी खुश हैं. फिल्म 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी इसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा, अनुपम खेर, दिलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी, मोहनिश बहल, फरीदा जलाल औस सतीश शाह जैसे कलाकार थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details