मुंबई: 14 जनवरी को ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की पहली फिल्म 'कहो ना... प्यार है' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए. इस मौके पर फिल्म की को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया. ऋतिक अपनी पहली फिल्म से ही करोड़ों दिलों पर छा गए थे. यहां तक कि इस फिल्म के बाद ऋतिक को 30 हजार लड़कियों ने प्रपोजल भेजे थे. जिसके बाद कुछ सालों बाद ही ऋतिक को 'ग्रीक गॉड' बुलाया जाने लगा. लेकिन क्या आपको पता है ये नाम सबसे पहले रखा किसने? आइए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में.
अमीषा ने किया खुलासा
फिल्म रिलीज के 25 साल बाद अमीषा ने बताया कि कैसे उनके 'कहो ना प्यार है' के को एक्टर आज भी करोड़ो दिलों पर राज कर रहे हैं. साथ ही अपने फैंस के लिए 'फिटनेस आइकन' बने हुए हैं. जब अमीषा से पूछा गया कि जब वे पहली बार ऋतिक से मिली थीं तो उन पर क्या इंप्रेशन पड़ा था. इस बारे में उन्होंने बताया, 'हम फैमिली फ्रेंड्स थे और मैं उन्हें तब से जानती थी जब हम टीनएजर थे. वह एक दुबला-पतले, इंट्रोवर्ट और अजीब इंसान थे. लेकिन जब मैं बोस्टन में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई वापस आई और उन्हें देखा, तो वह पूरी तरह बदल चुके थे'.