राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

मत्स्य उत्सव का समापन, अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के गानों पर झूमे शहरवासी - SINGER AMIT MISHRA IN MATSYA UTSAV

Matsya Utsav 2024 : बुधवार को मत्स्य उत्सव का समापन हुआ. अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा ने परफॉर्म किया.

Matsya Utsav 2024
बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 12:57 PM IST

अलवर : तीन दिवसीय मत्स्य उत्सव का बुधवार रात को बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. शहर में स्थित महल चौक में बॉलीवुड सिंगर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान अमित मिश्रा के गानों पर लोग करीब 2.5 घंटे तक झूमे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने के बाद से अलवर आने के लिए उत्साहित थे, यहां आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि जो भी फील्ड चुने, उसमें अपने गुरुजनों की बात सुने और मेहनत करें तो निश्चित ही सफलता हासिल होगी.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा ने कहा कि अलवर मत्स्य उत्सव में आना एक सुखद अनुभव रहा. जिला प्रशासन व शहर वासियों ने बेहतर तरीके से इस आयोजन में साथ दिया, जिसके चलते यहां आने वाले कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने में गौरवान्वित महसूस हुआ. जब उन्हें मत्स्य उत्सव के आखिरी दिन परफॉर्मेंस करने का निमंत्रण मिला, तभी से वह यहां आने के लिए उत्सुक थे. वह पहली बार अलवर आए हैं. उन्हें इंतजार था कि यहां की जनता किस तरह की होगी, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें काफी अच्छा लगा. उनके गानों पर शहरवासी जमकर झूमे.

अमित मिश्रा के गानों पर झूमे शहरवासी (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें.Matsya Utsav 2024 : जगन्नाथ मंदिर में महाआरती के बाद लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां ने मोहा शहरवासियों का मन

उन्होंने कहा कि सिर्फ म्यूजिक ही नहीं युवा अपनी पहचान किसी भी फील्ड में बना सकता है. वह भी कंपटीशन के दौर से निकलकर यहां तक पहुंचे हैं, यह उनकी कई सालों की मेहनत का नतीजा है. वह खुद अभी इस फील्ड में सीख रहे हैं और जितना एक व्यक्ति सीखता है वह उतना ही बेहतर होता है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि किसी भी फील्ड में जाएं उस फील्ड में अपने गुरुजनों की सुनें. उनके माता-पिता ने भी इसमें उनका पूरा साथ दिया था. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है, सफलता अभी कोसों दूर हैं. इसके लिए मेहनत जारी है. उन्होंने बताया कि उन्हें इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी और अन्य भाषा में भी म्यूजिक पसंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details