हैदराबाद:फिल्म को हिट कराने में उसके गानें और डायलॉग्स भी बड़ी भूमिका अदा करते हैं. वहीं, रोमांटिक फिल्में गानों से तो वहीं एक्शन फिल्में एक्शन के साथ-साथ अपने धांसू और दमदार डायलॉग से बॉक्स ऑफिस पर जीत दर्ज करती है. अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. पुष्पा 2 आज 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. फिल्म पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा से खाता खोलने जा रही है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का स्वैग और उनके डायलॉग्स दर्शकों के बीच खूब हिट हो रहे हैं. आइए इस बीच जानते हैं पुष्पा 2 के वो पांच डायलॉग्स के बारे में, जो थिएटर में आग लगा रहे हैं.
- पुष्पा 2 के 5 दमदार डायलॉग्स
1. पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं, पुष्पा मतलब ब्रांड
2. पुष्पा ढाई अक्षर का नाम छोटा है, पर साउंड बहुत बड़ा है
3. पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल है
4. पुष्पा का उसूल, करने का वसलू
5. पुष्पा फायर नहीं, वाइल्डफायर है.